नवादा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने निकाली होली शोभायात्रा
नवादा ,26 मार्च (हि. स.)। नवादा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने फल गली कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने होली का शोभायात्रा झूमटा के रूप में मंगलवार को निकाल कर नवादा के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया ।
सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को रंग , अबीर , गुलाल , चंदन एवम माटी लगाकर कर होली की बधाई एवम शुभकामनाएं दी । स्वयंसेवकों ने आम नागरिकों से भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपने त्योहारों को बेहतर तरीके से मनाने का भी आह्वान किया।
नगर भ्रमण के दौरान ढोल , बाजा , मंजरी के साथ भक्ति भाव में कई फगुआ गीत गाकर मनोरंजन किया गया ।सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत ही देखने को बन रहा था । होली शोभायात्रा में उदय शंकर , कवि दयानंद प्रसाद , राधेश्याम चौधरी , अरविंद कुमार गुप्ता , संदीप कुमार , उमाशंकर लाल , अनूप कुमार , प्रदीप कुमार , संतोष कुमार , अजय बरनवाल , किशोरीलाल नायक इत्यादि स्वयंसेवक रहें ।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।