नवादा में मॉडर्न पेथांलन गेम शुरू,बिहार के 22 जिलों के खिलाड़ी शामिल
नवादा, 23 दिसम्बर(हि. स.)। खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से शनिवार को नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में मॉडर्न पेथांलन गेम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन निदेशक डॉक्टर अनुज कुमार डॉक्टर आर पी साहू सहित कई गण निर्माण लोगों ने की। इस खेल में बिहार के 22 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।हरिशचंद्र स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई है । इस गेम में कुल मिलाकर पांच प्रकार के खेल होते हैं । उसमें से एक खेल रे पिस्टल चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ। जिसमें बिहार राज्य के 22 जिले खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
खेल के आयोजक अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी कनक कुमार, खुशबू कुमारी , बेगूसराय के अनुराग कुमार , नवादा के हैंडबॉल खिलाड़ी श्याम कुमार , अलख देव यादव,शिवकुमार प्रसाद ,विक्रम कुमार, संतोष कुमार हैं।
शिक्षा विद्रोह डॉक्टर अनुज कुमार ने कहा कि मॉडर्न शैक्षिक समूह शिक्षा खेल के साथी छात्र-छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कई तरह के आयोजन किया करते हैं जिसमें यह गेम भी शामिल है उन्होंने नवादा के खिलाड़ियों से अवसर का लाभ उठाकर व्यक्तित्व विकास में सहभागी बनने का भी आह्वान किया ।
शिक्षाविद आरपी साहू ने इस तरह के आयोजन के लिए मॉडर्न ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा है कि हर शैक्षणिक संस्थान को खेल के विकास के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।ताकि छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकास हो सके। खेल के आयोजन के कारण हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में खिलाड़ियों का जमावड़ा देखी जा रही है। इस खेल के शुरू होने से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।