नवादा में बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू, छात्र-छात्राओं में उत्साह

नवादा में बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू, छात्र-छात्राओं में उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू, छात्र-छात्राओं में उत्साह


नवादा, 7 रविवार(हि. स.)।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवादा हरिशचंद्र स्टेडियम के इनडोर भवन में रविवार को फर्स्ट जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत अध्यक्ष एकलव्य सचिव दिलीप कुमार और विक्रम कुमार ने दीप जलाकर शुरूआत की।

जिला अध्यक्ष डॉ. एकलव्य भगत ने बताया कि नवादा में पहली बार बॉक्सिंग चैंपियन संगठन का निर्माण हुआ है। इस संगठन के माध्यम से पहली बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप हो रही है। इसके माध्यम से जो बच्चे सफल होंगे, उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के परिजनों का काफी सहयोग मिल रहा है।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी कहा कि नवादा में पहली बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। हम लोगों को काफी खुशी हो रही है कि पहली बार मुझे नवादा जिले में बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलने का मौका मिला है और आगे राज्य स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा। इस मौके पर कई स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story