नवादा में बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
नवादा, 23 जून(हि. स.)।जिला भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनिल सिंह , वारसागंज के विधायक करना देवी ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया.
इस विचार गोष्ठी में पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा दो विधान दो संविधान का विरोध करते हुए एक राष्ट्र एक संविधान पर विचार दिए। उनके विचारो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार कर दिखाए। हम कार्यकर्ताओं को भी उन्हीं के पद चिन्ह पर चलना चाहिए। इन विचारों को और आगे बढ़ते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने विचार गोष्ठी पर उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारों के कारण आज राष्ट्र निर्माण गति की ओर बढ़ा रहा है।
वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ने कहा कि हम लोग श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को अपना कर ही विकसित भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति एवं बलिदान दिवस पर इस कार्यक्रम में शामिल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, शशि भूषण बबलू, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी तेजस सिन्हा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।