नवादा में पुलिस ने 6 बालू माफियाओं को किया गिरफ्तार
नवादा, 5 जुलाई(हि. स.)।नवादा जिले की हिसुआ पुलिस ने शुक्रवार को भदसेनी के निकट इलाके से फर्जीवाड़े कर भारी मात्रा में बालू के अवैध कारोबार के आरोप में छः माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 303, 317, 318, 336 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि नरहट थाने के पुनौल गांव के पंकज कुमार, लखीसराय जिले के रामपुर गांव के श्यामकिशोर सिंह, अकबरपुर थाने के फूलमा गांव के अजय सिंह, नालंदा जिले के दीप नगर थाने के संटू कुमार, नवादा जिले के नारदीगंज थाने के संदोहरा के विकास कुमार, शेखपुरा जिले के सिरारी थाने के कैथमा गांव के आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी अपराधी लाखों रूपए का अवैध बालू बेचा करता था। फर्जी तरीके से आस-पास के गया जिले का फर्जी चलान के आधार पर बालू का अवैध कारोबार कर रहा था।
गिरफ्तार माफियाओं के पास से अवैध बालू लगा हाइवा, ट्रक, एनड्राइड फोर तथा लैपटॉप भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी बड़े पैमाने पर जिले से बालू की चोरी कर लाखों रुपए की अवैध कमाई कर रहे थे। जिसकी पोल खुलने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।