नवादा में नकली सोना बेचने के पांच आरोपित गिरफ्तार

नवादा में नकली सोना बेचने के पांच आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में नकली सोना बेचने के पांच आरोपित गिरफ्तार


नवादा, 20 मई (हि.स.)। पुलिस ने नकली सोना खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार को गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा को बरामद किया है। सभी आरोपित बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम-घूमकर सोने-चांदी के दुकानदारों को पहले असली सोना दिखाकर भरोसे में लेते थे और बाद में नकली सोना का बुरादा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने सभी ठगों को नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाती गांव स्थित टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी ठग ओडिशा के जाजपुर के रहने वाले हैं। इनमें कोलिंगनगर थाना क्षेत्र के दशमनीय गांव के राजकुमार पोदान, टिंकू पोदान, त्रिलोकिया जना, सुमैन पोदान और चंद्रो मुंडा शामिल हैं।पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ सुमन/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story