नवादा में ट्रेन से गिरकर मौत, नहीं हो सकी शव की पहचान
नवादा ,7 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव सीतामढ़ी थाने के रेलवे क्रॉसिंग के पास से मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन से अचानक एक व्यक्ति गिर पड़ा ।जिसके सिर में गंभीर चोट आई ।आसपास के लोग दौड़े तब तक वह व्यक्ति बेहोश हो चुका था, जिसकी सूचना थाने को दी गई ।थाने से पहुंची पुलिस जब उसे उठाकर ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों से भी घायल की जांच कराई गई लेकिन चिकित्सकों ने भी उसे मृत्य घोषित कर दिया ।
पुलिस ने इस अज्ञात लाश की तस्वीर को विभिन्न थानों में साझा किया है ।
नवादा रेलवे थाना के अधिकारी ने बताया कि मृतक के फोटो को बिहार के सभी थानों को भेज दिया गया है ,ताकि कहीं कोई इस व्यक्ति की पहचान कर ले ।पहचान नहीं होने पर 48 घंटे बाद लाश का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.नवादा में ट्रेन से गिरकर मौत, नहीं हो सकी शव की पहचान
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।