नवादा में गोलीबारी मामले में 11 गिरफ्तार ,दो स्कॉर्पियो जप्त

नवादा में गोलीबारी मामले में 11 गिरफ्तार ,दो स्कॉर्पियो जप्त
WhatsApp Channel Join Now


नवादा में गोलीबारी मामले में 11 गिरफ्तार ,दो स्कॉर्पियो जप्त


नवादा, 29 दिसम्बर(हि .स.)। नवादा नगर के बाईपास में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है ।नवादा के एसपी अमरीष राहुल ने बताया कि बालू माफियाओं के आपसी विवाद के कारण गोलीबारी की गई थी । दो ट्रैक्टर भरे बालू को ग्रामीणों ने रोक कर छुड़ा लिया था।

इस मामले में प्रयुक्त दो स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है ।हथियार बरामद की नहीं की जा सकी है। एसपी ने यहां तक कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।इस मामले में जो भी दोषी होगा किसी भी कीमत पर उसको जेल भेज दिया जाएगा।

शुक्रवार को नवादा बाईपास में अपराधियों के गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत किया था। सीसीटीवी फुटेज में कई अपराधियों को लाठी लेकर हंगामा करते देखा जा सकता है ।पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है ।जिनकी भी संलिप्त होगी ।उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

नवादा के नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सबूत जुटाने का काम किया जा रहा है ।जो भी निर्दोष पाए जाएंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही।शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी ।जिससे इलाके के लोग थर्रा उठे। इस घटना की जानकारी नवादा के लाखों लोगों के पास फैल गई ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story