नवादा में कल से अखिल भारतीय सन्तमत सत्संग का 113वां अधिवेशन शुरू, तैयारियां पूरी

नवादा में कल से अखिल भारतीय सन्तमत सत्संग का 113वां अधिवेशन शुरू, तैयारियां पूरी
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में कल से अखिल भारतीय सन्तमत सत्संग का 113वां अधिवेशन शुरू, तैयारियां पूरी


नवादा, 1 मार्च (हि. स.)। नवादा जिले के सिरदला के बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में कल शनिवार से अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 113 वां वार्षिक अधिवेशन शुरू होगा ,जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संत मनियारपुर आश्रम के आचार्य चतुरानंद जी महाराज ने झडॉतोलन कर आज शुक्रवार को सत्संग प्रेमियों को यह जानकारी दी है ।

अखिल भारतीय संतमत सत्संग अधिवेशन के संयोजक शिक्षाविद सूर्य देव मंडल ने बताया कि दो-तीन तथा 4 मार्च को अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 113 वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न कराया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ो साधु पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि संतमत के मनियारपुर में रहने वाले आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज के करकमलों से झंडातोलन करा दिया गया है। शनिवार की सुबह 5:00 बजे से ही स्तुति विनती के साथ संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन शुभारंभ कर दिया जाएगा । सन्तमत सत्संग की सफलता के लिए नामचीन भजन गायकों की टोली भी सिरदला पहुंच चुकी है। हजारों सत्संग प्रेमी बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल के भब्य मैदान में आकर अपना डेरा डाल चुके हैं ।जहां वे संत ऋषियों ईष्वर प्राप्ति के रास्ते की जानकारी लेंगे। इस अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर इलाकों में श्रद्धालु काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Share this story