नवादा में एनडीए प्रत्याशी विवेक 11005 मतों से आगे
नवादा, 04 जून (हि.स.)। बिहार की नवादा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवेक ठाकुर पांचवें चक्र के मतगणना के बाद 11005 मतों से आगे चल रहे हैं।
जनसंपर्क शाखा से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विवेक ठाकुर को 45942 मत मील हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के श्रवण कुशवाहा को 34937 ,निर्दलीय गुंजन सिंह को 4340, निर्दलीय विनोद यादव को 4211 मत मिले हैं। 5 वां चक्र में ही एनडीए के विवेक ठाकुर ने बढ़त बनाकर जीत की ओर अग्रसर दिख रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथही जिलाधिकारी प्रशांत कुमार की देखरेख में मतगणना का कार्य जारी है ।जहां नवादा लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य किया जा रहा है।
हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।