नवादा में इलाज के दौरान कैदी की मौत
नवादा, 6 नवम्बर (हि. स.)। नवादा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में सोमवार को एक कैदी की मौत हो गयी।मंडल कारा में बंद अकबरपुर थाना क्षेत्र के मेयापुर गांव निवासी स्व हुलास राजवंशी का पुत्र रामेश्वर राजवंशी की मौत हुई है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।
बताया जाता है कि हत्या के मामले में करीब ढ़ाई वर्षों से मंडल कारा में रामेश्वर बंद था। परिजन ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार कैदी को आज छाती में दर्द होने पर मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कारा के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद जेल प्रशासन ने आनन - फानन में जेल वाहन से सदर अस्पताल लाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कैदी की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने मौत मामले की जांच पड़ताल करने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पाोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
सदर अस्पताल पहुंचे मृतक कैदी के परिजन ने बताया कि वर्ष 2021 में हत्या के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, तब से वे जेल में बंद हैं। जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां भर्ती किए जाने के बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि समय पर उचित इलाज नहीं होने के कारण उनकी असमय मौत होने का आरोप जेल प्रशासन पर लगा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।