नवादा में अवैध शराब की सात भठियां ध्वस्त

नवादा में अवैध शराब की सात भठियां ध्वस्त
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में अवैध शराब की सात भठियां ध्वस्त


नवादा, 20 फरवरी(हि. स.)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। पुलिस ने मंगलवार को नवादा के जंगलों में 7 अवैध शराब भठियों को ध्वस्त किया। हालांकि नवादा पुलिस अवैध शराब निर्माण रोकने क़ो लेकर कटिबद्ध है । लगातार अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिले के रोह थानाक्षेत्र के भूपेश नगर पहाड़ी और जंगल में पुलिस ने छापेमारी की, जहां अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई किया जा रहा था। शराब बनाने के लिए जावा, महुआ तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने शराब भट्ठी क़ो ध्वस्त कर दिया। 03 हजार लीटर सड़े जावा महुआ क़ो मौके पर विनष्ट किया गया है।

रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब क़ो लेकर विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी में पुलिस बल के अलावे वज्रा टीम शामिल थे।

थानाध्यक्ष ने कहा कि नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर यह कार्रवाई किया गया। उन्होंने कहा शराब कारोबारी आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व क़ो लेकर निर्माण और भंडारण में जूटे हैं लेकिन नवादा पुलिस कारोबारियो के मंसूबे क़ो पूरा होने नहीं देगी। पुलिस की लगातार करवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है। होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण,स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story