नवादा मंडल कारा में छापेमारी ,नहीं हुए आपत्तिजनक सामानों बरामद

नवादा मंडल कारा में छापेमारी ,नहीं हुए आपत्तिजनक सामानों बरामद
WhatsApp Channel Join Now
नवादा मंडल कारा में छापेमारी ,नहीं हुए आपत्तिजनक सामानों बरामद


नवादा 13 मार्च(हि. स.)। नवादा मंडल कारा में बुधवार को छापेमारी की गई लेकिन कारा अधीक्षक के अनुसार कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिले। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न कराने के उदेश्य से छापेमारी की बात कही गई है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए छापेमारी

बताया जा रहा है कि मंडल कारा में लोकसभा चुनाव को देखते हुए छापेमारी की गई. जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों ने जेल की सभी वार्डों को खंगाला. वहीं पुलिस के द्वारा जमीन भी खोद कर देखा गया. सभी वार्डों के सभी जगह पर लगभग दो घंटे तक छापेमारी की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. हालांकि को हाजिरी पर पहुंचे कैदियों ने बताया कि उन्हें पूर्व में ही छापेमारी की जानकारी मिल चुकी थी। एक तरह से इस तरह की छापेमारी को खाना पूर्ति भी कहीं जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story