नवादा पुलिस ने बेलदारी गांव से 10 लाख का गांजा बरामद किया

नवादा पुलिस ने बेलदारी गांव से 10 लाख का गांजा बरामद किया
WhatsApp Channel Join Now


नवादा पुलिस ने बेलदारी गांव से 10 लाख का गांजा बरामद किया


नवादा, 17 फरवरी(हि .स.)। नवादा जिले के सिरदला पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के राजन पंचायत स्थित बेलदारी गांव में सघन छापेमारी कर एक घर के पीछे लगे मादक व नशीला पदार्थ गांजा का हरा पौधा जब्त किया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरदला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बेलदादारी गांव में गांजा की खेती की जा रही है।सूचना पर विशेष टीम गठित कर बेलदारी गांव में सघन छापेमारी कर तीन खेतों में लहलहा रहे हरे गांजे के पौधों को काट कर जब्त किया गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार भी मौजूद रहे।

बीडीओ की देख रेख में लहलहाती गांजा की खेती को विनिष्ट किया गया और जब्त कर गांजा के हरे पौधों को सिरदला थाना लाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story