नवादा के सिसवां में जन संवाद कार्यक्रम ,डीएम सहित अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
नवादा, 8 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के सदर प्रखंड के महुली ग्राम पंचायत के आदर्श गांव सिसवा में बुधवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जन - संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ,एसपी अमरेश राहुल ,सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अर्पणा झा सहित जिले के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी ।हां यह अलग बात रहा कि अधिकारियों ने नागरिकों का केवल आवेदन लिया।
मौखिक तौर पर समस्या बताने के उत्सुक नागरिकों के शिकायत नहीं सुनी गई ।आज नारदीगंज के पेश ग्राम पंचायत में भी जन संवाद कार्यक्रम था। जिस कारण 2:00 बजे के करीब अधिकारियों के दल के साथ डीएम सिसवा ग्राम पहुंचे जहां महुली ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि टुन्नी सिंह ने फूल माला देकर डीएम सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया ।
मंच पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार जिला कृषि पदाधिकारी, अधिवक्ता डॉक्टर साकेत बिहारी ,योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन भी उद्घाटन में हिस्सा लिया । मंच का संचालन सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने की ।मुखिया विपिन कुमार सिंह ने कई जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा का ध्यान आकृष्ट किया। जिसे उन्होंने अपनी डायरी में अंकित कर योजनाओं की समाधान की दिशा में प्रयास करने का भी आश्वासन दिया । उन्होंने धन्यवाद विज्ञापन किया ।
सिसवां में आयोजित भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन की व्यवस्था मुखिया विपिन कुमार सिंह के सौजन्य से की गई थी। नवादा के सीईओ राय जी का भी जन संवाद कार्यक्रम में बड़ा योगदान रहा। सिसवा गांव के हजारों ग्रामीणों ने अधिकारियों से जन संवाद कार्यक्रम के तहत योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। पंजाब नेशनल बैंक के साक्षरता प्रभारी सुबोध कुमार ने वित्तीय साक्षरता के बारे में कई जानकारियां दी तथा उन्होंने साइबर क्राइम रोकने के भी उपाय बताएं।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।