नवादा के नए जिला जज ने कार्यभार संभाला, अधिवक्ताओं ने किया सहयोग का वादा
नवादा ,7 मई(हि. स.)। नवादा के नए जिला व सत्र न्यायाधीश आशुतोष झा ने आज नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार संभाला। मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।
जिला जज ने भी संघ के पदाधिकारियों को हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। संघ की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव संत शरण शर्मा, अधिवक्ता श्रीकृष्ण पाण्डेय, रोहित सिन्हा, बृजकिशोर सिंह, मनोज कुमार शामिल थे।
बता दें कि नवादा के जिला जज पुरूषोत्तम मिश्रा का पूर्णिया तबादला होने के बाद आशुतोष झा नवादा के नए जिला जज बनाए गए हैं। ये पहले नवादा में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं। नवादा से ही उनका तबादला बक्सर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर हुआ था। द्वारा नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी देखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।