नवादा के डीएम -एसपी हटाए जाने से चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों में भूचाल
नवादा ,2 अप्रैल(हि. स.)। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल को चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। जिस कारण चुनाव कार्य में लगे नवादा के अन्य अधिकारियों में भूचाल सी मच गई है ।आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव से 2 अप्रैल 2024 के 3:00 बजे अपराह्न तक तीन-तीन अधिकारियों की पैनल भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।
नवादा डीएम के रूप में आशुतोष कुमार वर्मा की पदस्थापना 19 जुलाई 2023 को की गई थी। वहीं एसपी अम्बरीष राहुल को बिहार सरकार ने 31 दिसंबर 2022 को नवादा एसपी के रूप में पदस्थापित किया था। इन दोनों अधिकारियों पर कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं तथा पत्रकारों ने भी इनके कार्यकलाप पर आपत्ति जताई थी।
आयोग में शिकायत भी भेजे गए थे ।जिस कारण आयोग ने दोनों को चुनाव कार्य से हटा दिया है। बिहार के मुख्य सचिव को भेजे गए अपने निर्देश में चुनाव आयोग ने कहा है कि इन दोनों अधिकारियों को किसी भी तरह के चुनाव कार्य में नहीं लगाया जाए ।अब देखना है कि बिहार सरकार नवादा डीएम- एसपी के रूप में कि अधिकारियों के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजती है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।