नवादा के गांव में घुसा जंगली हाथी ,ग्रामीणों में दहशत
नवादा, 15 मार्च(हि. स.)। नवादा जिले के रजौली इलाके के जंगल से निकलकर एक हाथी शुक्रवार को ग्रामीण इलाके में पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है।
जंगली हाथी के आतंक से जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गांव में लोग दहशतज़दा हैं. यहां के हरदिया जंगल के निकट के ग्रामीण इलाके में एक हाथी देखा गया है, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वन विभाग के डीएफओ द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड के जंगली क्षेत्र से ये हाथी भटककर नवादा आ गया है।
वन विभाग की टीम हाथी को आबादी से दूर रखने के लिए पूरी तैयारी के साथ कैंप कर रही है। हाथी को जंगल में वापस भगाने के लिए टीम कोशिश कर रही है। हाथी को पुन: जंगल की तरफ लौटाया जाए। विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रानकुलाइज करने की व्यवस्था भी की गई है. वन विभाग के डीएफओ संजीव रंजन ने कहा कि हाथी द्वारा अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
उन्होंने लोगों से विशेष अपील की है कि हाथी को देखकर कोई भी उस पर पथराव ना करें। हाथी अगर किसी को नजर आता है तो वह इसकी सूचना वन विभाग को जरूर दें। लोगों से अपील है कि वह सचेत है। वन विभाग द्वारा हाथी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।