नवादा की बेटी निक्की ने वूमैन कबड्डी में सफलता पा किया जिले का नाम रौशन
नवादा ,17 जून (हि .स.)। जिले में नरहट प्रखण्ड अंतर्गत कुशा गांव के सुरेश यादव एवं किरण यादव की बेटी निक्की ने राज्य स्तरीय वूमैन कबड्डी प्रतियोगिता में अपने टीम को जीत दिलाकर नवादा जिले का नाम रौशन किया है।
निक्की ने बताया कि बिहार स्टेट स्पोर्ट अथॉरिटी के सौजन्य से पाटलिपुत्रा स्पोर्ट कम्प्लेक्स परिसर पटना में आयोजित 10 से 16 जून तक खेल प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल छह टीम शामिल हुआ था। निक्की ने बताया कि 16 जून को फाइनल मुकाबला सीवान टुटन्स और सारण स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। कुशा की निक्की यादव सीवान टुटन्स टीम से खेल रही थीं। खेल अथॉरिटी द्वारा वीनर टीम को एक लाख इक्कावन हजार रुपये एवं शील्ड देकर सम्मानित किया है।
अपनी टीम को जीत दिलाने में निक्की यादव का सराहनीय योगदान रहा। बेटी की इस सफलता पर माता पिता काफी खुश हैं। निक्की की सफलता पर डॉ रामचन्द प्रसाद, निरंकारी मुखी विनोद गुप्ता, शिक्षक दीपक कुमार, निरंकारी सेवादल शिक्षक परमानंद कुमार, रामवृक्ष राजवंशी, हरि राजवंशी, बाल्मीकि शर्मा आदि हार्दिक शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।