नवादा की अनुष्का ने रजत पदक जीत बढ़ाया जिले का गौरव

नवादा की अनुष्का ने रजत पदक जीत बढ़ाया जिले का गौरव
WhatsApp Channel Join Now
नवादा की अनुष्का ने रजत पदक जीत बढ़ाया जिले का गौरव


नवादा, 27 नवम्बर(हि. स.)। कला , संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से 26-28 नवम्बर तक बेगूसराय में चल रहे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विद्यालय (बालिका) खेल प्रतियोगिता में सोमवार को नवादा के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुष्का कुमारी ने 24-26 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

इस जीत के पीछे अनुष्का की मेहनत व कोच कौशल कुमार व रवि रंजन का काफी योगदान है । कोच बताते हैं कि अनुष्का रोजाना बुधौल से ट्रेनिंग करने खेल भवन हरिश्चंद्र स्टेडियम, नवादा में आती रही है और काफी अनुशासित होकर प्रशिक्षण ले रही है। यह पदक इसी का परिणाम है।

इधर अनुष्का के पिता कुणाल दूबे एवं माता चन्दा देवी अपने बेटी के रजत पदक जीतने पर फुले नही समा रहे है। अनुष्का के पदक जीतने पर नवादा के खेल प्रेमियों ने भी उसे बधाई देते हुए हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story