नवगछिया को मिली 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
नवगछिया को मिली 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात


भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नवगछिया में होना हमारे संसदीय क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे रोजगार, व्यापार और आवागमन को नई गति मिलेगी तथा यात्रियों को आधुनिक रेल सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री द्वारा आज अलीपुरद्वार–पनवेल (11031/11032) अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। शेष दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ 18 जनवरी को किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि भविष्य में भी भागलपुर संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास एवं रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story