नव पस्थापित एडीएम चंद्रशेखर आजाद ने ग्रहण किया प्रभार
नवादा 30 जनवरी(हि. स.)। नवादा जिले के रजौली अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी रहे चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को नवादा एडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि नवादा जिले की विकास ही उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए सतत काम करता रहूंगा ।
चंद्रशेखर आजाद रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी के पद से स्थानांतरित होकर पटना जिले के पालीगंज में अनुमंडलीय लोक निवारण पदाधिकारी बनाया गया था ।जहां से उनकी प्रोन्नति अपर समाहर्ता के रूप में की गई थी। राज्य सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने जारी अपने आदेश में चंद्रशेखर आजाद को नवादा का एडीएम नियुक्त किया था ।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।