नव चेतना महासम्मेलन में धन्नासेठों के हस्तक्षेप से कांग्रेस जनों में रोष, होगा विरोध
कार्यकर्ता ने कभी नवादा झांकने तक नहीं आने वाले दो नंबरी लोगों को नेता बनाना उचित नहीं बताया
नवादा, 4 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के आईटीआई मैदान में 5 नवंबर को कथित तौर पर अपने को नेता बता चेतना सम्मेलन का संयोजक बनकर निमंत्रण पत्र वितरित करवाने को लेकर कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त है ।कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने धन कुबेरों के हाथों में पार्टी को गुलाम बनाने की बात करते हुए इसका करोड़ का विरोध किया है ।
पुराने कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विकास कुमार नामक व्यक्ति दिल्ली में रहकर रुपए कमाने का काम करते हैं तथा प्रदेश के नेताओं को प्रभावित कर अपने आप को जन चेतना महासम्मेलन का संयोजक बता रहे हैं। जो बिल्कुल तौर पर पार्टी मानकों के विरुद्ध है ।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के विरुद्ध भी आवाज उठनी शुरू हो गई हैं कि वह पैसे के बाल राजनीति करने वाले लोगों को ही पार्टी में बढ़ावा दे रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह की जगह विकास कुमार नामक व्यक्ति संयोजक बता पार्टी कार्यक्रम की कर रहे अगुवाई से पुराने कार्यकर्ताओं में काफी रोज़ देखा जा रहा है। इस कारण नवादा जिला कांग्रेस कमेटी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।
इस मुद्दे पर पूछे जाने पर जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि मैं नाम परिवर्तन कर परिवर्तन संकल्प रैली कर दिया है ।जिसे मैं अलग से निमंत्रण पत्र भेज रहा हूं। इस तरह पार्टी में सयम्भू संयोजक बनकर विकास कुमार द्वारा निमंत्रण पत्र वितरण किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में रोज देखा जा रहा है ।जिसका कल प्रांतीय अध्यक्ष के सामने तीखे विरोध के आसार देखे जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है की वर्षों काम करने वाले कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देकर कभी नवादा झांकने तक नहीं आने वाले जैसे गलत तरीके से रुपये कमानेवाले लोगों को उनके रुपए के बल तरजीह देकर नेता बनाकर थोपा जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा ।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विकास कुमार जैसा धन्ना सेठ को किसी भी कीमत पर कार्य करता बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि पैसे के बल पर प्रांतीय अध्यक्ष को ही प्रभावित किया गया है ।जो कांग्रेस पार्टी के लिए बुरे दिन का सूचक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बिहार में गिरवी रखने वालों के विरुद्ध एक प्रतिनिधिमंडल स्मारपत्र सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब तथा राहुल गांधी को दिल्ली जाकर समर्पित करेगी तथा दो नंबरी पैसे के बल राजनीति में पैठ बनाने वालों के मुंह पर भी करारा तमाचा लगाएगी।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।