नरहट प्रखण्ड प्रमुख ,उपप्रमुख की कुर्सी खतरे में, 5 को मतविभाजन

नरहट प्रखण्ड प्रमुख ,उपप्रमुख की कुर्सी खतरे में, 5 को मतविभाजन
WhatsApp Channel Join Now
नरहट प्रखण्ड प्रमुख ,उपप्रमुख की कुर्सी खतरे में, 5 को मतविभाजन


नवादा, 24 जनवरी(हि .स.)।नवादा जिले के नरहट प्रखण्ड प्रमुख किरण देवी एवं उपप्रमुख अर्जुन चौधरी की कुर्सी अब खतरे में दिखाई दे रही है। बुधवार को लिए गए निर्णय के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक के लिए 5 फरवरी को पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई है। 14 में 12 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल कर अविष्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था।

बुधवार को नरहट प्रखण्ड के आरती कुमारी, अनामिका ईतुल्य, सरिता कुमारी, सोनी कुमारी, गुलाबी देवी समेत बारह बहुसंख्यक पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा को विशेष बैठक के लिए आवेदन दिया है।

आवेदन में बताया गया है कि प्रखण्ड के बहुसंख्यक बारह पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा 3 जनवरी को प्रमुख किरण देवी एवं उपप्रमुख अर्जुन चौधरी के विरुद्ध अविष्वास प्रस्ताव पारित करने हेतु पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने की मांग प्रमुख किरण देवी से किए थे। दिनांक 23 जनवरी 2024 को आपके कार्यलय से हम सभी निम्नलिखित सदस्यों को जानकारी दी गई कि प्रमुख किरण देवी एवं उपप्रमुख अर्जुन चौधरी के द्वारा पंचायत समिति की विशेष बैठक की तिथि निर्धारित नही की गई है। इसलिए पंचायत राज अधिनियम के तहत आज सभी सदस्यों के द्वारा पंचायत समिति की विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की जाय, जिसके आलोक में सभी निम्नलिखित पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा पंचायत समिति की विशेष बैठक की तिथि 5 फरवरी दिन सोमबार को निर्धारित की जाती है।

बीडीओ ने बताया कि बारह पंचायत समिति सदस्यों वाला आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में 5 फरवरी 2024 को प्रखण्ड सभागार में पंचायत समिति की विशेष बैठक निर्धारित की गई है। बैठक की सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों को दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story