नये साल में स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होगा पूर्णिया शहर:डीएम

नये साल में स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होगा पूर्णिया शहर:डीएम
WhatsApp Channel Join Now
नये साल में स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होगा पूर्णिया शहर:डीएम


पूर्णिया, 30 दिसंबर (हि. स.)। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शनिवार को स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने आस्था मन्दिर से मरंगा तक स्ट्रीट लाइट के कार्य को फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया गया।

साथ ही आस्था मन्दिर के पास सड़क की क्रॉसिंग स्पष्ट नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया।डीएम ने स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश दिया

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story