नये साल को लेकर शराब तस्करों पर सख्ती
भागलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। नए साल के जश्न में अब कुछ ही दिन शेष हैं। आमतौर पर लोग इस मौके पर शराब पीकर मस्ती करते हैं और खुशियां मनाते हैं लेकिन बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब का सेवन और बिक्री दोनों पर सख्त प्रतिबंध है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे शराब पीने और लाने की कोशिश करते हैं। इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण है पड़ोसी राज्य झारखंड में देशी और विदेशी शराब जहाँ तहाँ खुलेआम मिलती है। यही वजह है कि कई लोग वहां से शराब खरीदकर बिहार लाने की कोशिश करते हैं और पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने और शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए कहलगांव अनुमंडल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया–बैसा चेकपोस्ट पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी छोटे-बड़े वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। सनोखर थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा चेकपोस्ट पर भी 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात हैं। डीएसपी कल्याण आनंद ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य नए साल के दौरान शराबबंदी को हर हाल में कड़ाई से लागू करना है, ताकि कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल दोनों सुरक्षित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

