नगर परिषद सुलतानगंज में विदाई समारोह आयोजित

नगर परिषद सुलतानगंज में विदाई समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
नगर परिषद सुलतानगंज में विदाई समारोह आयोजित




भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद के सभागार में बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के कर्मचारी एंव वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित करते हुए विदाई दिया।

इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू एवं उपसभापति नीलम देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव के कार्यों की सराहना की। कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव ने नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी एवं सभी वार्ड पार्षद को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के सभी कर्मचारी, सीआरपी अलका देवी, सिल्पी कुमारी, पिंकी कुमारी, निशी शर्मा, सोली कुमारी पार्वती देवी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story