नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर

WhatsApp Channel Join Now
नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर


अररिया 13 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के सभा कक्ष में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नप के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई,जिसमें 16 एजेंडों कर बोर्ड की मुहर लगाई गई।बैठक में मुख्य पार्षद के अलावा उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल समेत सशक्त स्थायी समिति के सदस्य और सभी पार्षद मौजूद रहे।

बैठक में स्वच्छता संबंधी कार्य योजना पर विचार किया गया। इसके अलावा एमआरएफ, एसटीएफ और सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए भूमि चयन, स्वच्छता सामग्री छोटा रिफ्यूज कॉम्पेक्टर और उसके लिए डस्टबिन की खरीददारी,जिला प्रशासन की ओर से चयनित डंपिंग ग्राउंड हेतु हस्तांतरित भूमि की घेराबंदी, काली मेला ग्राउंड में पांच मीटर जॉगिंग, वॉकिंग ट्रैक निर्माण एवं ओपन जिम सामग्री की खरीददारी,नए बस पड़ाव परिवहन वर्कशॉप अधिकारी गेस्ट हाउस क्वार्टर आदि के निर्माण, पुराने वाहनों की मरम्मती, शीत लहर को देखते हुए गरीब निःसहायों के लिए कंबल वितरण हेतु क्रय सहित अन्य विषयों पर पार्षदों की सहमति ली गई।

बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती,सशक्त स्थाई समिति सदस्य मो. इस्लाम, गीता देवी, पिंकी राय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story