नगर निगम से निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली
भागलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर नगर निगम परिसर से बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली भागलपुर नगर निगम से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुन: नगर निगम में समाप्त हुआ।
रैली का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करना था। इस मौके पर नगर आयुक्त नितिन नवीन ने कहा कि इस जागरूकता रैली के जरिए आम अवाम को जागरुक कर रहे हैं कि किस तरह से अपने अपने घरों के कूड़े को कुड़ेदान में ही डालें। उन्होंने कहा कि हमारे शहर के नगर निगम का अन्य शहरों के जैसा साफ सफाई के मामले में नंबर वन रेंक फर रहे। आज के जागरूकता रैली में भागलपुर नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, सभी विभागों के कर्मचारी और नगर निगम के वार्ड पार्षद शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।