धूमधाम से मनाया गया जमाई षष्ठी का पर्व
भागलपुर, 12 जून (हि.स.)। जिले भर में बंगाली समाज के लोगों ने बुधवार को जमाई षष्ठी का पर्व धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर बंगाली समाज के लोग अपने जमाई एवं बेटी को आमंत्रित कर अपने घर बुलाते हैं और उनका आरती कर उनका स्वागत किया जाता है। तरह-तरह के पकवान बनाकर जमाई को भोजन कराया जाता है। साथ ही उन्हें उपहार आदि देकर विदाई दी जाती है।
यह पर्व प्रतिवर्ष जेठ मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी को मनाया जाता है। इस पर्व को जमाई डॉक्टर हिमाद्री शंकर, अमृता शंकर, मिश्रा शंकर, हृधान शंकर, चंदन शर्मा, उत्तम शर्मा आदि ने धूमधाम से मनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।