दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर माले ने निकाला पैदल मार्च
भागलपुर, 12 मार्च (हि.स.)। दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों पर पुलिस के द्वारा की गई अभद्रता और भागलपुर के नवगछिया में शोभा देवी हत्याकांड मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को भागलपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षाकर्मियों का सांप्रदायीकरण किया जा रहा है। नमाज पढ़ने वाले पर पुलिस बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर रही है। भागलपुर के नवगछिया में शोभा देवी हत्याकांड में अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।