दो सौ बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

दो सौ बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
दो सौ बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख


नवादा, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले में काशीचक प्रखंड के डिहरी गांव के गुरुवार को अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 200 बीघा खेतों में लगे गेहूं की फसल जल गई। तैयार फसल जलने से पूरे गांव में मातम पसरा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ग्रामीण सुनील सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गांव के दक्षिण खंधा की तरफ से पहले धुआं उठता दिखाई दिया। तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते पूरे बधार आग की जद में आ गया। जानकारी पाकर ग्रामीण बधार की तरफ दौड़े और बोरिंग चालू कर आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर अग्निदेव शांत हुए। तब तक डिहरी ग्रामीण सह सरपंच सुबोध सिंह, मनीष कुमार , राकेश सिंह , हरिकांत सिंह , कन्हैया कुमार , रविन्द्र सिंह , राकेश कुमार , रंजय सिंह , नवीन सिंह , नरेंद्र सिंह , नवलेष कुमार , संजीत सिंह , मुकेश कुमार , हरनंदन सिंह , सूनील कुमार , अनिल सिंह , दयालू कुमार , कृष्नंदन सिंह , पोषण सिंह , नितेश कुमार , विकास कुमार , राजीव कुमार , चुनचुन सिंह , विक्की कुमार , राजेश कुमार , गुलशन कुमार आदि किसानों के करीब 200 बीघा खेतों में लगा फसल स्वाहा हो गया था।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story