दो सेंधमार गिरफ्तार, चोरी की गई 36 मोबाईल और मोटरसाइकिल बरामद
भागलपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। जिले के कहलगांव डीएसपी ने शुक्रवार को कहा कि कहलगांव थाना क्षेत्र में बीते रात लगभग 01:00 बजे मोबाईल दुकान में सेंधमारी कर मोबाईल चोरी की घटना कारित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती दल द्वारा भाग रहे सेंधमारो का पिछा कर दो सेंधमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों चोर के पास से चोरी की गई कुल 36 मोबाईल, अन्य उपकरण एवं एक पिट्ठू बैग के अन्दर सेंधमारी का एक लोहे का उपकरण बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से एक चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विमल कुमार यादव और जितू कुमार दोनों विशनपुर जिच्छो थाना लोदीपुर जिला भागलपुर के निवासी हैं। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक दुबे देवगुरू, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार वर्मा और पुलिस बल शामिल थे। त्वरित कार्रवाई में शामिल सदस्यों के द्वारा किए सराहनीय कार्य के लिए इन्हें उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।