दो विशेष रेलगाड़ियों के चलने से 23,500 बर्थ होंगे उपलब्ध

WhatsApp Channel Join Now
दो विशेष रेलगाड़ियों के चलने से 23,500 बर्थ होंगे उपलब्ध


भागलपुर, 14 अगस्त (हि.स.)।यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दो विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। दो विशेष रेलगाड़ियों के चलने से 23,500 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे। इस मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराना है। इस मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

रेलवे ने 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेनों की सेवा को उनके मौजूदा मार्ग, समय और ठहराव के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया है। 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 17.08.2024 और 31.08.2024 के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को भागलपुर से रवाना होगी (05 ट्रिप) और 03484 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 18.08.2024 और 01.09.2024 के बीच प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से रवाना होगी (05 ट्रिप)। 03483 भागलपुर – नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल और 03413 मालदा टाउन – नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल की बुकिंग के विस्तारित दिन पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story