दो वाहनों की सीधी टक्कर में पांच जख्मी ,दो की हालत गंभीर
नवादा 14 फरवरी(हि. स.)। बिहार के नवादा जिले में सूर्य मंदिर के पास बुधवार को बोलेरो और स्कॉर्पियो की बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।
स्कॉर्पियो से पांच लोग दोस्त की शादी में डेगाना गांव से बारात में शामिल होने के लिए निकले थे और इस दौरान लौटने के क्रम में शोभ मंदिर के पास स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर बोलेरो से हो गयी, जिसमे पांच लोग घायल हो गये। डॉक्टर ने तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी है, जबकि दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में ही रखा गया है।
घायलों में रोह प्रखंड के भलुआ गांव का गुड्डू कुमार, अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर गांव का विनय सिंह, गोविंदपुर क्षेत्र के डेगाना गांव का रणवीर सिंह सहित अन्य दो लोग शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।