दो बच्चे के साथ पत्नी लापता, पति ने थाने में दिया आवेदन
भागलपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना जीरोमाइल क्षेत्र के नवटोलिया चौका निवासी विपिन मंडल ने पत्नी दुर्गी देवी तथा दो बच्चे चांदनी कुमारी और सत्यम कुमार के लापता होने को लेकर शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया है।
पति विपिन मंडल ने बताया कि पत्नी दोनों बच्चे को लेकर प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका कार्तिक चौक बाबूपुर स्कूल के लिए निकली लेकिन वापस घर नहीं आई। हमने काफी खोजबीन किया। सभी संबंधी को फोन किए, कहीं पता नहीं चला। मुझे पुलिस प्रशासन पर भरोसा है। पुलिस पत्नी एवं बच्चों को बरामद कर देंगे। विपिन मंडल ने कहा कि मेरा किसी से कोई झगड़ा या किसी तरह का विवाद नहीं था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

