दो देशी कट्टा एवं दो खोखा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
दो देशी कट्टा एवं दो खोखा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


भागलपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। विशेष समकालिन अभियान के तहत जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 02 देशी कट्टा एवं 02 खोखा के साथ 01 व्यक्ति काे गिरफ्तार किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी, छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को को विशेष समकालिन अभियान में नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर जाने वाली पक्की सड़क पर पुलिया के पास से मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति पुलिस को देखते ही फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसमें से 01 युवक को मोटरसाईकिल सहित 02 देशी कट्टा एवं 02 खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में नाथनगर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति कुन्दन कुमार पे०-सुनील यादव, सा०-गोसाईंदासपुर, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर का रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story