दो दिवसीय विद्यालय निरीक्षण संपन्न
भागलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय विद्यालय निरीक्षण प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी में आचार्य की बैठक में गुरुवार को भागलपुर विभाग के विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि 28 एवं 29 नवंबर को पूरे दक्षिण बिहार प्रांत में एक अभिनव प्रयोग के तहत 185 विद्यालय का निरीक्षण 550 निरीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षक के रूप में विद्या भारती के निरीक्षक या कार्यकर्ता नहीं थे। इस वर्ष निरीक्षक के रूप में स्थानीय समिति सदस्य, पूर्व आचार्य एवं पूर्व छात्र द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया। जो विद्या भारती द्वारा एक अभिनव प्रयोग हुआ। सभी स्थानों पर निरीक्षण कार्य पूर्ण हो गया है।
इसी क्रम में गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर का निरीक्षण शैलेश्वर प्रसाद, रविशंकर पांडे एवं जैनेंद्र मिश्र द्वारा एवं शिशु मंदिर नरगाकोठी का निरीक्षण ब्रह्मदेव कुमार सत्यम एवं बालकृष्ण पोद्दार द्वारा किया गया। दक्षिण बिहार प्रांत के 185 विद्यालयों का निरीक्षण कर निरीक्षक द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है। जिसे प्रांतीय कार्यालय भेजा जाएगा। साथ ही आगामी सत्र की शैक्षिक उत्कृष्टता एवं संख्यात्मक वृद्धि पर विशेष रूप से आचार्य के साथ चर्चा वार्ता की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र,प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं सभी आचार्य/आचार्या उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।