दो दिवसीय फॉक्सी इंटरनेशनल कांफ्रेंस 1 दिसंबर से
भागलपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कई तकनीकी अनुसंधान को अन्य चिकित्सकों तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
गौरतलब हो कि भागलपुर में दो दिवसीय फॉक्सी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस क्रिटिकल केयर इनकास्टैटिक और मायनेकोलॉजिकल समिति द्वारा 1 दिसंबर से स्थानीय एक होटल में होने जा रहा है। जिसमें देश और विदेश के प्रख्यात चिकित्सक द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।
इसको लेकर बुधवार आई एम ए बिल्डिंग में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान महिला चिकित्सक डॉक्टर रेखा झा ने दी। डॉ रेखा झा ने बताया कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यह कॉन्फ्रेंस भागलपुर के चिकित्सकों के लिए यादगार कॉन्फ्रेंस होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।