दो कारतूस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के टपुआ मोड़ के पास पुलिस ने दो अवैध कारतूस तस्कर को गिरफ्तार किया है। एकचारी थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार गुरुवार देर रात गश्ती टीम के साथ टपुआ मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी बुद्धुचक की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से पुलिस ने एक विन्डोलिया, 17 कारतूस, 2 मोबाइल और 1 ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया।
गिरफ्तार तस्कर एकचारी थाना क्षेत्र का खवासपुर निवासी पिंटू कुमार तथा पीरपैंती थाना क्षेत्र के कहलगांव निवासी नंदन कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पिंटू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। जबकि अन्य अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।