देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने गुरुवार को बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत जिले के अकबरनगर थाना अन्तर्गत एक व्यक्ति को 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं 8.64 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में बीते बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अकबरनगर थाना अन्तर्गत रवि कुमार को उसके घर से 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं 8.64 ली विदेशी शराब के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध अकबरनगर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल रोहित रितेश थानाध्यक्ष अकबरनगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय सिंह, रामाशिष कुमार, शिवरत उराँव ए०एल०टी०एफ० टीम, विधि-व्यवस्था एवं पुलिस बल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

