देशी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,दो बाइक जब्त
नवादा ,5 जून(हि. स.)। नवादा के उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार ने बुधवार को रजौली थाना क्षेत्र के जॉब कला डैम और हाथोचक गांव से छापेमारी कर दो बाइक पर लदे 145 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी।सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर संघन छापेमारी अभियान चलाया गया,जिसमें अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी सहदेव प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार और कुलदीप यादव के 24 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव को देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।साथ ही स्पलेंडर और होंडा एसपी शाइन दो बाइक को जब्त किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभिन बसों से शराब के नशे में सफर कर रहे 12 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजार मशीन से जांच कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।उत्पाद विभाग के कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप बचा हुआ है।जांच के दौरान उत्पाद विभाग के एसआई सनी कुमार और एएसआई पंचम लाल धीरज,राकेश कुमार के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।
हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।