दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च


भागलपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। मेला में लगने वाली भीड़ को देखते हुए हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

शहर के विभिन्न पूजा पंडाल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। शहर में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक लाइन, पुलिस उपाध्यक्ष ट्रैफिक एवं अन्य पदाधिकारी साथ में अर्धसैनिक बल एवं जिला के बल शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story