''दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना'' के तहत 14 छात्र व छात्राएं सम्मानित
कटिहार, 10 नवंबर (हि.स.)। बारसोई अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन इकाई प्रखंड द्वारा युवा समागम आयोजन का समापन हो गया।सीएलएफ के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीविका की बीपीएम निक्की सेठिया ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बारसोई प्रखंड के विभिन्न पंचायत से छह माह के प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त करने वाले 14 छात्र एवं छात्राओं को जीविका के द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर सभी छात्र एवं छत्राओं ने अपना अनुभव कार्यक्रम के दौरान साझा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी कर 20 से 30 हजार रुपये महीना कमा रहे हैं। इसके अलावा वे लोग पंचायत के अन्य छात्र, छात्राओं को इस योजना का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त करने को प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर जीविका के बीपीएम निक्की सेठिया, कम्युनिकेशन मैनेजर रूपेश कुमार, जॉब्स मैनेजर अमित सागर, एलएचएस विनित कुमार, अमरजीत कुमार, संदीप कुमार, सभी जीविका कर्मी, सीएलएफ की बारसोई प्रखंड की सभी दीदियाँ मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।