दिल्ली से होली में घर आया युवक की सड़क हादसे में मौत

दिल्ली से होली में घर आया युवक की सड़क हादसे में मौत
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली से होली में घर आया युवक की सड़क हादसे में मौत


दिल्ली से होली में घर आया युवक की सड़क हादसे में मौत


नवादा, 27 मार्च(हि. स.)। तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया है।

पुरा मामला जिले क़े पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव का है,,जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक रेहुआ गांव निवासी राजेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र सनी कुमार है। युवक होली खेल रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

दिल्ली से होली पर्व में गांव आया था युवक

युवक 8 दिन पहले ही होली पर्व में दिल्ली से अपने गांव आया था और अपने परिवार व दोस्त के साथ होली खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना प्रभारी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे ।घर के छोटे पुत्र की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story