दहेज लोभी ने की विवाहिता की हत्या, पति सहित पांच नाम जद
नवादा ,25 जून (हि. स.)। नवादा में मंगलवार को दहेजलोभी ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलरी गांव की बतायी जा रही है, जहां दहेजलोभियों ने दहेज की डिमांड नहीं पूरी होने पर विवाहिता की हत्या कर महिला के शव को गया जिले के खिजरसराय स्थित फल्गु नदी में फेंक दिया।जिसकी पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलदरी गांव निवासी मिथिलेश चौहान के पुत्र बादल कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मृतका के परिजनों की माने तो उनकी बेटी प्रियंका की शादी वर्ष 2023 में सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलदरी गांव निवासी मिथिलेश चौहान के पुत्र बादल कुमार के साथ हुई थी। शादी के दो-तीन माह के बाद ही दहेज को लेकर लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा।
लड़की के पिता नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर सहजपुरा गांव के निवासी मुन्ना चौहान ने बताया की दहेज लोभियों की मांग कम नहीं हो रही थी। 5 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। डिमांड नहीं पूरी करने पर अंत में ससुरालजनों द्वारा लड़की की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। मृतका प्रियंका की एक 4 माह की लड़की भी है।
लड़की के पिता मुन्ना चौहान ने उसके पति, ससुर, सास सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रियंका की हत्या का आरोप लगाया है। सीतामढ़ी थाना के थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि आरोपी लड़के की बहन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। लड़की के पिता मुन्ना चौहान ने ससुरालवालों के विरुद्ध लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।