दवा व्यवसाई हत्या को लेकर शहर के सभी दवाई दुकान रहे बंद
भागलपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में बीते देर रात दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को भागलपुर शहर के सभी दवाई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा।
इसको लेकर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन के सचिव ने कहा कि जब तक हम लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम लोग अपने-अपने दुकानों को बंद रखेंगे। हम लोग जिले के पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोग को सुरक्षा प्रदान किया जाए और जिस अपराधी ने इस हत्या को अंजाम दिया है, उसे पुलिस जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजे। दवा व्यापारी अमित कुमार ने कहा कि हम लोग का इतने बड़े कारोबार होने के बाद भी हम लोगों के दवाई पट्टी में पुलिस गश्ती नहीं होती है। शाम होते ही अपराधियों और नशेड़ियों का अड्डा हमारे दवाई पट्टी में जमने लगता है। आज यदि पुलिस की पेट्रोलिंग होती तो शायद यह हत्या नहीं होती।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।