दवा व्यवसाई के हत्या को लेकर विधायक ने एसएसपी को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
दवा व्यवसाई के हत्या को लेकर विधायक ने एसएसपी को लिखा पत्र


भागलपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के चर्चित दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया का बुधवार की रात को आज्ञात अपराधियों द्वारा नृशंस रूप से हत्या किये जाने पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को अपराधियों के अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की।

उन्होंने इस केश में स्पीडी ट्रायल करा कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए पत्र लिखा है । एवं पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भी निर्देशित किया है। विधायक शर्मा ने पत्र में लिखा है कि भागलपुर के चर्चित दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया का बुधवार की रात को करीब 10:00 बजे एमपी द्विवेदी रोड स्थित शनिदेव मन्दिर वाली गली में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी गई है। जो जिले के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जिससे व्यापारी वर्ग और आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। उल्लेखनीय हो कि घटना स्थल से कोतवाली थाना की दूरी महज 200 मीटर की है। लेकिन वह क्षेत्र वहाँ से लगभग दो किलोमीटर दूर ततारपुर थाना अन्तर्गत पड़ता है। जिसकी वजह से पुलिस की गश्ती नहीं के बराबर होती है तथा घटना स्थल वाली गली भी काफी संकीर्ण है जिसमें लोगों का आवागमन काफी कम होता है एवं शाम ढलते हीं इस गली में नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे प्रतीत होता है कि उनमें पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नही है। साथ ही साथ विधायक श्री शर्मा आज बलराम केडिया के आवास पर जाकर उनके परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story