दरभंगा: पंचायत प्रतिनिधि ने लगाया पक्षपात का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
दरभंगा: पंचायत प्रतिनिधि ने लगाया पक्षपात का आरोप


दरभंगा,, 5 दिसंबर (हि.स.)।करसो मछैता पंचायत में शुक्रवार को कृषि एवं सांख्यिकी विभाग की टीम द्वारा क्रॉप कटिंग प्रयोग (Crop Cutting Experiment – CCE) किया गया। यह प्रक्रिया सरकार द्वारा फसल की वास्तविक उपज का वैज्ञानिक आकलन करने के लिए अनिवार्य रूप से की जाती है।

इस दौरान अंचलाधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ललन कुमार, कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार, एवं पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार झा मौजूद रहे।

चयनित खेत में निर्धारित प्लॉट को नाप कर फसल काटी गई और वज़न 2 किलो 900 ग्राम दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह आंकड़ा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं अन्य कृषि योजनाओं के लिए उपज का महत्वपूर्ण आधार बनेगा। संभावित सूखा, बाढ़ या अन्य आपदा की स्थिति में नुकसान का सही आकलन भी इसी डेटा से किया जाता है।

इसी बीच पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने विभागीय अधिकारियों पर कुरसो मछैता पंचायत को ही लक्ष्य बनाकर बार-बार आकलन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “पूरे क्षेत्र में क्रॉप कटिंग होनी चाहिए, लेकिन केवल कुरसो मछैता का ही परीक्षण किया जा रहा है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ककोढ़ा पंचायत में निर्धारित तिथि के बावजूद सांख्यिकी कर्मी गुरुवार को नहीं पहुंचे, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होता है।

कई किसान मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने पूरी प्रक्रिया को देखने के साथ यह मांग भी उठाई कि आगामी दिनों में सभी पंचायतों में समान रूप से क्रॉप कटिंग सुनिश्चित की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

Share this story