दबंगों ने तोड़ा कला मंच, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
दबंगों ने तोड़ा कला मंच, वीडियो वायरल


दबंगों ने तोड़ा कला मंच, वीडियो वायरल


भागलपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। जिले के सबौर थाना अंतर्गत ममलखा पंचायत के चायचक गाँव में दबंगों ने पूर्व में बनाए गए कलामंच को तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि दबंगों ने जमीन को अपना बनाने के चक्कर में पूरे समाज के बनाए गए कलामंच को तोड़ा है, जबकि यह जमीन गैर मजरूआ बिहार सरकार के नाम से दर्ज है।

चायचक के ग्रामीणों का कहना है कि अमन कुमार पिता अनुज मंडल, ओपी मंडल पिता वासुदेव मंडल, मनोरमा देवी पति अनुज मंडल, द्रोपदी देवी पति ओपी मंडल इन सभी के हाथ में खंती और डंडा था और सभी लोग मंच तोड़ रहे थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सब लोग पूर्व में भी आम ग्रामीणों के साथ मारपीट करते आए हैं, जबकि यह कला मंच सामूहिक बनाया गया है। इसमें पूरे समाज के बच्चे खेलते कूदते हैं। लोगों ने बताया कि काफी दिन पहले हम लोग अपना चंदा कर 200 ट्रेलर मिट्टी भराई किए थे। ताकि यहां स्कूल बनकर हमारे बच्चों का विकास हो सके। एक पूरा परिवार इतना दबंग है कि वह अपना हमेशा तोड़फोड़ करते रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story